Revealed in 'The Kapil Sharma Show' सलमान खान ने किसे दिया है 'जान' बोलने का हक?

हर वीकेंड कपिल शर्मा अपने दर्शकों के लिए 'द कपिल शर्मा शो' का एक नया एपिसोड लेकर आते हैं, और इसके साथ होते हैं ढेर सारे ठहाके|

  इस बार कपिल के शो पर सलमान खान अपनी टीम के साथ आने वाले हैं, भाईजान अपनी आने वाली फिल्म 'किसी के भाई की जान' को प्रमोट करते देखेंग|

  कपिल ने सोशल मीडिया पर अपने इस एपिसोड के कुछ प्रोमोज शेयर किए हैं, जिसमें सलमान कुछ नटखट सवालों के जवाब देते हैं जो कपिल के बाद एक पूछ रहे हैं।

सोनी चैनल ने नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें कपिल, सलमान से पूछते दिख रहे हैं कि वैसे भाई तो आपको हर कोई बताता है, पर आपने आजकल किससे 'जान' बोलने का हक दिया है?

सलमान बिना वक्त लिए जवाब देते हुए कहते हैं कि किसी को हक मत देना जान बोलने का, जान से शुरू होता है और फिर जान ले लो।

  सलमान खान की इस बात पर कुरसी पर बैठें अर्चना पूर्ण सिंह और ऑडियन्स बहुत तेजी से ठहाके लगाते हैं।

सलमान आगे कहते हैं कि लड़कियां आपके पास आएंगी और कहेंगी कि मैं तुम्हारे साथ कितना खुश हूं, मैं इसके बारे में ब्यां नहीं कर सकता।

  थोड़ा सा वक्त निकल जाता है और फिर उसके बाद आई लव यू आता है और जैसे ही आई लव यू और जैसे ही पता चला कि ये जुड़ा है तो उसी वक्त आपका जीवन बर्बाद हो गया है।

सलमान आगे कहते हैं कि 'जान' एक बहुत ही अस्पष्ट शब्द है, शायद इस पर पूरा सेंटेंस ये होगा कि जान ले लूंगी तेरी, उसके बाद किसी और को जान बनाऊंगी और उसके बाद भी उसकी जान लूंगी।