Excel Me Conditional Cell Formatting Kya Hai 2023

Excel Me Conditional Cell Formatting Kya Hai 2023

Hello, this is webseriesreel,और आज मैं आपको बताने जा रहा हूं कि conditional Cell formatting kya hai? इस बात पर भी चर्चा करते हैं कि Excel मे Conditional Cell Formatting को कैसे इस्तेमाल किया जाता है? बस मेरे साथ रहें और लेख का आनंद लें।

  • Conditional Cell Formatting Kya Hai?
  • Excel मे Conditional Formatting को कैसे इस्तेमाल किया जाता है
  • एक्सेल में फॉर्मेटिंग कितने प्रकार की होती है?
  • एक्सेल में फॉर्मेटिंग कैसे करते हैं?
  • Conditional Formatting किसके लिए प्रयोग किया जाता है उदाहरण सहित?

Excel मे Conditional Cell Formatting Kya Hai?

आज हम सीखेंगे एक्सेल में Conditional Cell Formatting Kya Hai का यूज कैसे करते हैं

सेल फॉर्मेटिंग से मतलब होता है सेल का बैकग्राउंड और फोंट कलर यहां आप अपनी टेबल में से अगर कोई नंबर या कोई डिजिट Find करना चाहते हैं तो आप Conditional Cell Formatting के जरिए सीधे-सीधे Find सकते हैं

आपके पास एक टेबल है और आपको इसमें से ही पता करना है कि इस टेबल में कितनी वैल्यू जो है वह 10 से छोटी है तो क्या आप एक बार में देख कर उसको Find कर सकते हैं नहीं हम Cell Formatting का यूज करके एक सेकंड में ही पता लगा सकते हैं कि कितनी वैल्यू स्टेबल में 10 से छोटी हैं या किसी खास नंबर से बड़ी है या कितनी वैल्यू टेबल में डुप्लीकेट है

Excel मे Conditional Cell Formatting को कैसे इस्तेमाल किया जाता है

सबसे पहले इसके लिए अपने टेबल को सिलेक्ट कीजिए Conditional Cell Formatting मेन्यू में जाइए यहां पर हाइलाइट्स सेल रूल्स दिए गए होते हैं जिसमें के ग्रेटर देन लेस्स देन बिटवीन इक्वल टू इस टाइप के टूल्स दिए गए हैं डुप्लीकेट वैल्यू के लिए भी ऑप्शन है

सबसे पहले हम देखते हैं कि ग्रेटर देन ऑप्शन कैसे काम करता है

आप ग्रेटर देन पर क्लिक कीजिए यहां पर कोई एक खास नंबर डाल दीजिए जिससे ऊपर की वैल्यू आप को छोड़ नहीं हो मान लीजिए की आपको पता करना है कि आपकी टेबल में 100 नंबर से ऊपर के कितने वैल्यू है तो आप यहां पर 100 टाइप करे और तुरंत इसके बाद आपको वो सारी वैल्यूज मिल जाएंगी

तो आप इसका उसे करके कलर जो व्हाट्सएप सेल फॉर्मेटिंग है उसका कलर चेंज कर सकते हैं यहां पर अगर आप चाहे चाहे तो इस को बदल सकते हैं अब जब आप कलर सेलेक्ट करर लेंगे उस एरिया में जितना हमने सिलेक्शन किया है इतनी एरिया में आप कोई भी वैल्यू अगर 100 से ऊपर की टाइप करेंगे तो वह अपने आप ग्रीन कलर की शो होने लग जाए गी

Also Read:- Odisha Jail Warder Syllabus 2022 | Important Topics | Exam Pattern

तोह अगर आप अब यहां पर दूसरी फॉर्मेटिक हम अप्लाई करना चाहते हैं तोह आपको अपनी दूसरी फॉर्मेटिंग अप्लाई करने से पहले हमें पुरानी फॉर्मेटिंग हटानी होगी

इसके लिए आप सिर्फ इस मेनू को खोलिए और क्लियर रूल्स पर क्लिक कर दीजिए यहां पर क्लियर रूल्स में दो चीजें दे रखी है क्लियर रूल्स फ्रॉम सिलेक्टेड सेल्स और क्लियर रूल्स फ्रॉम एनटायर शीट. “conditional Cell formatting kya hai”